रामगढ़। रामगढ़ के हरिनगर नथुवाखान में एक किसान के घर मे आग लग गई। जिससे किसान के जेवर व नगदी जलकर राख हो गई। आग लगने से गरीब किसान सहित उसका पूरा परिवार सदमे में है। किसान मजदूरी व खेती कर परिवार भरण पोषण करता है। हादसा शाम के वक्त हुआ जब किसान घर पर नहीं था छोटे बच्चे घर पर थे तब अचानक से घर में आग लग गई आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पूरा घर तबाह हो गया। यह वाक्या देख किसान सहित पूरे परिवार के लोग भी सदमे में आ गए। आसपास के ग्रामीणों ने नलों के पानी एवं टैंक के माध्यम से बमुश्किल आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन तब तक किसान की गृहस्थी जलकर खाक हो गई ।

किसान ने बताया है कि आग लगने से उसके घर मे रखें सभी जरूरी सामान सरकारी कागजात बच्चों स्कूल ड्रेस ,कापी किताब जेवर रूपए की नगदी भी जलकर राख हो गई।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन चिलवाल व उपाध्यक्ष हरेन्द्र बिरोड़िया ,मोहन बिष्ट व सुरेंद्र रैक्वाल ने पीड़ित परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। कुन्दन सिंह चिलवाल ने अग्निकांड का मुआयना कर उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन से बात की तत्पश्चात पटवारी आशा सक्सेना ने भीषण आगजनी से हुए गरीब किसान के नुकसान का स्थल निरिक्षण किया।