नैनीताल। नए वर्ष 2021 के शुरू होने के साथ नए वर्ष के साथ व्रत और त्यौहारों की शुरुवात भी हो चुकी है जिसके चलते नगर में नवरात्रि के पहले दिन माँ नैना देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रहीं। बीते वर्ष के साथ ही इस वर्ष भी कोरोना काल के दौरान नगर में नवरात्रों पर भी कोरोना के कारण नगर में त्योहारों की रौनक फीकी पड़ रही है।

चैत्र नवरात्र यानी नव सवंत्सर का आरम्भ हो चुका है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। पूजन और वर्ष के प्रथम दिन पर नगर के मंदिरों में लोगो की भीड़ देखने को मिली। वही नगर में दूर दराज से पहुचे भक्तों ने पुष्प, नारियल के साथ नगर विभिन्न मंदिरों में माता के दर्शन किये।
इस दौरान मंदिर के प्राधान पुजारी बसंत बल्लभ जोशी ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों को कड़ाई से कोविड नियमो का पालन कराया जा रहा है। वही मंदिर में बिना मास्क के व सेनेटाइजर के मंदिर में प्रवेश नही दिया जा रहा।