नैनीताल। नैनीताल में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहें हैं। बीते दिन चोरों ने नगर मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग से स्विफ्ट कार के चारों टायरों पर हाथ साफ किया था वहीं बीते सप्ताह नगर के ठंडी सड़क के पाषाण देवी मंदिर से सीसीटीवी कैमरे गयाब थे और अब एक बार फिर चोरों ने मंदिर के कमरे का ताला तोड़ कर मन्दिर के सामान पर हाथ साफ किया है।

मन्दिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार की रात में चोरों ने फिर से मन्दिर में चोरी की है। बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह मन्दिर पहुँचे तो उन्होंने मन्दिर के कमरे का ताला टूटा हुआ देखा जिसके बाद उन्होंने पूरे मन्दिर का जायजा लिया तो मन्दिर के तीनों सीसीटीवी कैमरे भी गायब थे, साथ ही मन्दिर के तीन कलश समेत दान पत्रों में रखी गई दस हजार से अधिक नकदी गायब है। बताया कि इसकी
सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू की। नगर में लगातार हो रहीं चोरी को लेकर नैनीताल की जनता में पुलिस को लेकर रोष भी है।