नैनीताल- कोरोना संक्रमण ने नैनीताल में अपने पैर पसार लिए है। जिसके चलते अस्पताल में रोजाना कोरोना के जांचों में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को नगर में जांच के दौरान 17 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया है।

बीड़ी पांडे जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में किये गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोगो मे व पूर्व में किये गए आरटीपीसीआर जांच में 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एक को सुशीला तिवारी अस्पताल व 2 को कोविड केयर सेंटर व अन्य को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही बताया कि नगर में बने 2 कंटेंटमेंट जॉन में लगातार रैंडम कोरोना की जांच की जा रही है। वही उन्होंने लगातार लोगो से मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।