देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोरोना ने हाहाकार मचाने बाले आंकड़े सामने आए हैं क्यूंकि आज ही आज कोरोना मरीजों का जो खतरनाक आंकड़ा सामने आया है उससे लगने लगा है कि जहाँ जनता जनार्दन लापरवाह है वहीं शासन-प्रशासन भी इसे गम्भीरता से नहीं ले रहा है और सारी व्यवस्थाएं धरातल पर कुछ और बयानबाजी व आँकड़ोंबाजी में कुछ नजर आ रहा है। यही बजह है कि उदासीनता और लापरवाही के परिणाम शने-शने सामने आने लगे हैं।

शाही स्नान के अगले दिन ही 1925 लोगों को आज लोंगों की लापरवाही के चलते अपने शिकंजे में जकज्ञात हो कि 13 काल कलवित हो गए। देहरादून में सर्वाधिक 775, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, उधमसिंहनगर में 172 जबकि उत्तरकाशी जिले में सिर्फ एक मरीज व अन्य जिलों से भी मरीज बढ़े है। दून जनपद में 30 कंटेंमेंट जोन बन चुके हैं।
बीते वर्ष आये 1400 से अधिक केसों का रिकॉर्ड इस बार टूट गया।
एक्टिव केस जबर्दस्त उछाल के साथ 9353 पर पहुँच गया है।