नैनीताल। नैनीताल में अराजक तत्वों ने कोतवाली से लगभग 300 मीटर की दूरी पर पार्किंग में खड़ी कार के चारो टायरों पर हाथ साफ किया। जब कार मालिक ने पार्किंग पर खड़ी कार के चारो टायर गायब देखे तो वह दंग रह गए। जिसकी सूचना उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में दी।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के रॉयल कम्पाउंड निवासी विमला जो की अपनी स्विफ्ट कार को हमेशा मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग पर करती है। हर रोज की तरह उन्होंने अपनी कार को रविवार को पार्क किया था। जब वह सोमवार की सुबह सरकिग पर कार लेने पहुंची तो कार के टायर गायब मिले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि थोंस की तलाश में पुलिस जुट गई है।