नैनीताल। नैनीताल में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बतादें की बीते दिनों मल्लीताल के होरथन विला में एक परिवार के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसको लेकर सोमवार को एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृव में बीडी पांडे अस्पताल की टीम ने 6 लोगों के सम्पर्क में आए लोगों का कोरोना जांच की गई। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए 43 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट आनी बाक़ी है। बताया कि इस दौरान सभी लोगों की काउंसलिंग कर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही होरथन विला को पूरा सेनेटाइज भी किया गया है।

एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि होरथन विला को माइक्रो कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही लोगो से अपील की है कि मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें। जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को रोका जा सके। कहा कि कोई भी कोरोना संक्रमण के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि माइक्रो कंटेंमेंट जोन का प्रसाशन द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है।