मनु महारानी से बर्खास्त कर्मचारियों ने परिजनों समेत किया सड़क आंदोलन

नैनीताल। कोरोना काल मे नैनीताल के प्रसिद्ध मनु महारानी होटल से निकाले गए 33 कर्मचारियों को क्रमिक अनशन के 43 दिन हो चुके हैं। जिसके बावजूद भी होटल प्रबंधन व प्रसाशन द्वारा कोई सुध नही ली गई और अब कर्मचारियों का आंदोलन तेजी से बढता जा रहा है।

सोमवार को भारतीय मजदूर संघ व होटल कर्मचारी संघ के बैनर तले होटल मनु महारानी से बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारियों द्वारा मल्लीताल घोड़ा स्टैंड पर एकत्रित हुए जहां से कर्मचारियों के द्वारा उनके परिजनों के साथ आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में तमाम संगठनों के साथ ही भाजपा और आप कार्यकर्ता मौजूद रहें। इस दौरान सभी ने जमकर होटल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि 43 दिनों से कर्मी आंदोलन में है इसके बाद भी होटल प्रबंधन द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है। होटल कर्मियों ने कहा कि यदि 17 अप्रैल तक कर्मियों को दोबारा नौकरी पर नहीं रखा गया तो 18 अप्रैल से सभी कर्मचारी होटल के गेट के बहार धरना प्रदर्शन करेंगे साथ में होटल के अंदर पर्यटक और कर्मचारियों की आवाजाही भी रोक देंगे। साथ ही मनुमहारानी से आने जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

इस दौरान मदन गेड़ा, वीरेंद्र खकरियाल , नरेंद्र पपोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार , शाकिर अली, भोपाल बिष्ट, हरीश , सुनील कुमार आदि सभी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *