नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण सोमवार को आयोजित समारोह के बीच आयोजित किया गया। जिला बार की नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया यहां प्रताप भय्या सभागार में आयोजित समारोह समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारणी को जिला जज राजेन्द्र जोशी ने पद वजी की शापात्यी जिसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने स्पष्ट रूप से कार्य करने शुरू कर दिया। को संबोधित करते हुवे जिला जज राजेन्द्र जोशी ने नए कार्यकारणी को बधाई देते हुवे शुभकामनाये प्रेषित की एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह ने कहा की अधिवक्ता ने जिस कार्य के लिए उन्हें चुना है वह उसमे सौ प्रतिशत गोरा हैने की कोशिश कर अधिवक्ता हित मे कार्य करेंगे सचिव दीपक रूवाली ने कहा कि वह सभी साथी अधिवक्ता को साथ बार व अधिवक्ता कल्याण के लिए कार्य करेंगे वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल ने कहा कि वह हर समय साथी अधिवक्ता के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे कनिष्ठ