नैनीताल। हरिद्वार में चल रहें कुंभ का अब नैनीतालवासी भी अब दीदार कर पाएंगे। कुंभ का शाही स्नान जिसके लिए तल्लीताल डांट पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिसमें शाही स्नान को नगर वासी देख रहें हैं। इसके अलावा लोग दूरदर्शन पर भी इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

नैनीताल के एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया है कि 12 से 14 अप्रैल तक कुंभ के शाही स्नान का लाइव प्रसारण एलईडी पर सुबह आठ से शाम 4 बजे तक दिखाया जाएगा और 27 को भी प्रसारण दिखाया जाना है।