नैनीताल- नगर की एक महिला अधिवक्ता को उधम सिंह नगर के एक व्यक्ति द्वारा फोन पर अभद्रता करना भारी पड़ गया जिस पर महिला अधिवक्ता ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी अधिवक्ता सरिता बिष्ट नैनीताल कोतवाली में उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ उसके साथ फोन पर अभद्रता करने पर शिकायत कर महिला ने बताया जी बीते 30 मार्च को उसके एक क्लाइंट द्वारा उसका नंबर किसी व्यक्ति को दिया गया था जिसके बाद दूसरे दिन सुमित यादव नाम के व्यक्ति का महिला अधिवक्ता को कॉल आया इस दौरान व्यक्ति द्वारा महिला अधिवक्ता के साथ फोन पर अभद्रता करने लगा जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो उधम सिंह नगर निवासी सुमित यादव द्वारा महिला अधिवक्ता के साथ गाली गलौज व उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। व्यक्ति ने महिला को रुद्रपुर आने पर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

महिला अधिवक्ता का कहना है कि उसे कोर्ट के काम से आए दिन रुद्रपुर जाना पड़ता है जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। जिसके चलते महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि महिला अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर उधम सिंह नगर निवासी सुमित यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।