नैनीताल। मुख्यालय के निकटवर्ती कोतवाली भवाली में एक नाबालिक किशोरी को भगाने का मामला सामने है। जिसमें थुवा ब्लॉक निवासी गिरीश चन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को थुवा ब्लॉक निवासी गिरीश चन्द्र 15 वर्षीय भवाली थाना क्षेत्र निवासी नाबालिक किशोरी को भगा ले गया था। वहीं अगले दिन किशोरी के परिजनों ने कोतवाली भवाली में शिकायत दर्ज कराई।

जिसके चलते भवाली पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की 363 व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामला खैरना चौकी प्रभारी आशा बिष्ट को सौंपा।
वहीं उपनिरीक्षक आशा बिष्ट ने खैरना चौकी के गोविंद टम्टा और हर्षवर्धन को साथ लेकर मामले में करवाई शुरू की और मुख्यालय के समीप पंगुट ग्राम से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके चलते भवाली कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया कि आरोपित को पंगुट ग्राम से गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।