बारिश न होने से नैनीझील के जलस्तर में 5 फिट आई गिरावट, अन्य जलस्रोत भी सूखे

नैनी झील का जलस्तर फिर से गिरने लगा है बरसात ना होने की वजह से चिंताजनक बन रहा है ।
अभी तो गर्मियो की शुरुआत हुई नहीं है लेकिन नैनी झील के पानी में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है ।इसी नैनी झील से शहर की सभी जनताओं को पेयजल आपूर्ति की जाती है जो की नैनी झील एक मुख्यस्रोत है ।
बता दे कि कुछ वर्षों से गर्मी में इसके जल स्तर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है बरसात में सामान्य से 15 फीट अधिक रहने वाला पानी गर्मी में नीचे पहुंच जाता है देखा जा रहा है कि लगभग प्रकृति से बने जल स्रोत भी सुख पड़े हैं इस बार बरसात और बर्फबारी ना होने की वजह से इसका असर अब गर्मियों में देखने को मिल रहा है इस समय नैनी झील का जलस्तर 5 फीट की गिरावट के साथ है नैनी झील का जलस्तर 1.5 फीट पहुंच गया है हालांकि यह समान है मगर जिस तरह से गर्मी और जंगल की आग और तापमान बढ़ता जा रहा है इसका सीधा असर पर्यावरण व जल संरक्षण मैं देखने को मिल रहा है अगर ऐसी स्थिति लगातार बनती रही और नैनी झील का जलस्तर कम होते रहा तो 2016 जैसी स्थिति फिर से आनी शुरू हो जाएगी 2016 में नैनी झील का जल स्तर -4.5 फीट था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *