नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी बढ़ोतरी होती जा रहीं हैं। शनिवार को नगर में 8 लोगों में सक्रमण की पुष्टि हुई है।

अस्पताल के पीएसएस डॉ धामी ने बताया कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। बताया कि सभी नैनीताल के निवासी हैं। डॉ धामी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगाए।