नैनीताल। नैनीताल ठंडी सड़क के पाषाण देवी मन्दिर के समीप से एक युवती ने नैनीझील में लगा दी। जिसको झील में पर्यटकों को वोटिंग करा रहें नाव चालक द्वारा बचा लिया गया। युवती के पर्स से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी तिकोनिया निवासी महिला ने शनिवार को दोपहर में नैनीझील में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन एक नाव चालक द्वारा महिला को बचा लिया गया। वहीं महिला के पर्स से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें महिला ने लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया जाए, वह अपनी जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हैं। जिसके बाद महिला को एम्बुलेंस 108 द्वारा नगर बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है। वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें बीडी पांडे अस्पताल बुला लिया है।

नाव चालक किशन लाल ने बताया कि वह पर्यटकों को नैनी झील में घुमा रहे थे तभी एक महिला ने पाषाण देवी मन्दिर के समीप से नैनीझील में छलांग लगा दी। उन्होंने महिला को झील से निकालकर 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया।
इस दौरान एसआई सोनू बाफिला, शिवराज सिंह राणा आदि मौजूद रहें।