नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत विजयी घोषित हुए हैं । उन्होंने प्रभाकर जोशी को 32 मतों के अंतर से हराया । जबकि महासचिव पद पर विकास बहुगुणा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र सिंह रावत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रावत,संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर शक्ति सिंह चुनाव जीते हैं ।इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद पर प्रीता भट्ट,संयुक्त सचिव प्रेस पद पर आशुतोष पोस्ती, कोषाध्यक्ष पद पर मनी कुमार,पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर शिवांगी गंगवार सहित वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार पदों में भुवनेश जोशी,शिवानन्द भट्ट,योगेश शर्मा,कौशल साह जगाती,अतुल बहुगुणा पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे ।
शनिवार को हाईकोर्ट बार सभाकक्ष में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र बिष्ट, उत्तराखण्ड बार कौंसिल द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रभात कुमार कुमार चौधरी,मेहरबान सिंह कोरंगा,चुनाव समिति द्वारा नामित पर्यवेक्षक त्रिलोचन पांडे की मौजूदगी में दो जगह मतगणना हुई । बार सभागार में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पद की जबकि अन्य पदों की गणना पुस्तकालय में हुई । मतगणना 13 राउंड में सम्पन्न हुई ।
करीब पांच घण्टे से अधिक समय तक चली मतगणना के बाद शायं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र बिष्ट ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी अवतार सिंह रावत को 199 मत मिले । जबकि प्रभाकर जोशी को 167,डी के त्यागी को 107, परीक्षित सैनी को 74 व वासवानन्द मौलेखी को 61 मत मिले ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र सिंह रावत ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 456 मत प्राप्त किये । जबकि चंद्रशेखर जोशी को 149 मत ही प्राप्त हो सके । मतों के अंतर के हिसाब से दिनेश चंद्र सिंह रावत द्वारा रिकॉर्ड बनाया गया है ।
महासचिव पद पर विकास बहुगुणा ने जीत दर्ज की । उन्हें 344 मत मिले । जबकि प्रमोद बहुगुणा को 205 व जगदीश बिष्ट को 60 मत मिले । संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर शक्ति सिंह विजयी रहे । उन्हें 358 व मानवेन्द्र सिंह को 238 मत मिले ।वरिष्ठ कार्यकारिणी महिला पद पर प्रभा नैथानी विजयी रही । उन्हें 404 व फरीदा सिद्दीकी को 199 मत मिले ।
कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार पदों में आनन्द सिंह को 392,सिद्धार्थ जैन को 380,किशोर राय को 327 व आदित्य कुमार को 307 मत मिले । उन्हें विजयी घोषित किया गया । जबकि बिलाल अहमद को 125 मत मिले । कनिष्ठ महिला सदस्य पद पर नेहा खत्री विजयी रही उन्होंने सरिता बिष्ट को पराजित किया । हाईकोर्ट में शनिवार को अवकाश का दिन होने के कारण अधिवक्ताओं की भीड़ कम थी । लेकिन चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट परिसर पहुंच गए थे । उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी ।
मतगणना में चुनाव कमेटी के सदस्य आलोक मेहरा,अनिल कुमार जोशी, राजेश जोशी, आसिफ अली, हीरेन्द्र रावल, विजय लक्ष्मी फर्त्याल, मनोज मोहन,दिनेश सिंह बिष्ट,भाष्कर चन्द्र जोशी,विशाल मेहरा,अमित कापड़ी,पंकज शर्मा,सुहास रत्न जोशी,संगीता भारद्वाज उप चुनाव अधिकारी,मिलिंदराज, चरनजीत कौर,मनोज कुमार टिटगईं,दीपा,भूपेंद्र रावत,नवीन तिवारी,अंकित साह,पंकज कपिल,विक्रमादित्य साह व आशीष बेलवाल आदि जुटे रहे।