जिला बार के अध्यक्ष नीरज साह व सचिव बने दीपक रूवाली

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर नीरज साह व सचिव पद पर दीपक रूवाली विजयी हुए। इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण चंद्रा, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष कांडपाल विजय हुए। वही तीन पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल, संयुक्त सचिव पद पर किरण आर्य व उमेश कांडपाल, लेखा परीक्षक पद पर मेघा उप्रेती सुयाल को निर्विरोध चुन लिया गया।

जिला बार लड़ाई सुबह 10 बजे से शुरू हुई और 3 बजे तक चली गई। जिसके बारे में कुल 326 अधिवक्ता में से 255 अधिवक्ता ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने विजयी प्रत्याशियो की घोषणा कर बताया की अध्यक्ष पद पर नीरज साह को 105 व ओमकार गोस्वामी 88 व सौंदर्य कोटलिया को 54 वोट मिले। सचिव पद पर दीपक रूवाली को 125 व भानु प्रताप सिंह मौनी को 119 वोट मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण चंद्रा को 145 स्वाधि परिहार को 96 वोट, कोषाध्यक्ष पद मनीष कांडपाल ने बड़ी जीत करते हुए 150 मत प्राप्त किए। जबकि इसी पद पर चुनाव लड़ने वाले मोहम्मद खर्शी को 94 मतों से संतोष करना पड़ा।

इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला बार एसोसिएशन से आये ऑब्जर्वर प्रभात कुमार चौधरी सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी, प्रमोद बहुगुणा, शंकर सिंह चौहान मुकेश चंद्र, शिवांशु जोशी, कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।
काउंसिल के सदस्य व ऑब्जर्वर प्रभात कुमार चौधरी सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी, प्रमोद बहुगुणा, शंकर चौहान मुकेश चंद्र, कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *