नैनीताल। आंध्रप्रदेश से साइकिल यात्रा कर नैनीताल पहुंचे 22 बच्चों में से 20 बच्चों में रैपिट एंटीजन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी को टीआरसी सूखाताल आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा सात अप्रैल को भेजे गए आरटीपीसीआर टेस्ट में 4 अन्य पॉजिटिव आए है।