नैनीताल। मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र मंगोली के समीप देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 350 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार देर रात नैनीताल के कालाढूंगी से थापला की तरफ जा रही बोलेरो कार संख्या यूके 04 टीबी 2617 अनियंत्रित होकर मंगोली से एक किलोमीटर पहले खाई में जा गिरी। जिसमे 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँचे मंगोली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार की टीम ने घटना स्थल व खाई में रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त कार से तीनो घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला व ऊपर रोड में लेकर आए। इस दौरान तीनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

बीड़ी पांडे अस्पताल आपातकालीन डॉ हाशिम अंसारी ने बताया कि तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं तीनो का प्रथमिक उपचार कर दो लोगों को हायर सेंटर सुशीला तिवारी भेज दिया गया है व एक को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।