नैनीताल। देश दुनिया में एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा करोना संक्रमण एक बार कोरोना संक्रमण की लहर नैनीताल में देखने को मिली। जिसके चलते सोमवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल में जांच के दौरान 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बाहरी क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में कोरोना जांचो में बढ़ोतरी की गई। जिसमें सोमवार को नगर के 6 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।जिसमें 3 लोग पहले किये गए आरटीपीसीआर जांच में व अन्य रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए।

वही अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डॉ आर.के वर्मा ने बताया कि टेस्ट के दौरान संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अस्पताल में 130 आरटीपीसीआर व 7 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गए है इसके अलावा बारापत्थर एंट्री प्वाइंट पर 27 पर्यटकों की कोरोना जांच की गई इस दौरान कोई भी पर्यटक पॉजिटिव नहीं पाया गया।
साथ ही बताया कि उत्तराखंड राज्य द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार शहर में आने वाले पर्यटक अपने साथ रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे हैं।