नैनीताल। आम आदमी पार्टी नैनीताल के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों बीजापुर और सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना पूर्ण हमले को नक्सलियों की घोर निंदा की है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कहां कि नक्सलियों द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाना अत्यंत ही गंभीर विषय है ,जिसे केंद्र सरकार को गंभीरता से लिया जाना चाहिए अन्यथा इस प्रकार के सुरक्षा बलों पर हमले केंद्र सरकार की आंतरिक सुरक्षा नीति पर गहरा प्रशन चिन्ह लगाते हैं।
आम आदमी पार्टी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक व्यक्त करके , दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।