नैनीताल। मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र बजून से पुलिस ने एक युवक को 310 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के पर मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगोली चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान निकटवर्ती क्षेत्र बजून में पुलिस ने एक फेरी वाले को देखा। पुलिस को देख फेरी वाला घबरा गया और अपनी गठ्ठर में से उसने एक पॉलीथिन निकाल झाड़ी में फेंक दी। जब पुलिस ने सामने जाकर तलाशी ली तो पॉलिथीन से 310 ग्राम अफीम बरामद हुई। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह अफीम नैनीताल बेचने के लिए ले जा रहा हैं।

चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दिनेशपुर उधम सिंह नगर निवासी प्रफुल्ल विश्वास के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।