दून की खबरें : ऋषिकेश में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन – नेहा कुशवाहा

ऋषिकेश में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन – नेहा कुशवाहा, सिवल जज

देहरादून। सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया कि 21 मार्च 2021 को दोपहर 02 बजे, आदिवासी जनजाति, बुक्सा बस्ती, कम्यूनिटी सेन्टर, ग्राम खदरी, खड़कमाफी, श्यामपुर पोस्ट सत्यनारायण, ऋषिकेश में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह शिविर बहुउद्देशीय प्रकृति का है, जिसमें जनपद देहरादून के विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर जनता को विधिकरूप से जागरूक करने के साथ ही प्रचार साहित्य का वितरण किया जाएगा।

शहर परियोजना के तहत दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद देहरादून के द्वारा, शहर परियोजना के तहत दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगला देवी इण्टर कॉलेज में किया गया।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की नैना डोबरियाल के द्वारा किशोरियों को दैनिक जीवन शैली, हाथ धोने का सही तरीका , एनीमिया की जानकारी, योगा, व मासिक धर्म के समय स्वच्छता , पोषण व पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गयी।
महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी द्वारा किशोरियों को फ़ोन का सही इस्तेमाल करने का तरीका, साइबर क्राइम, 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गयी। उसके अलावा किशोरियों को अलग अलग कौशलों की जानकारी दी गयी जिसमें, आत्मविश्वास, समस्या का समाधान करना, बोलने की क्षमता, सुनने की क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा के द्वारा किशोरियों को नंदा गौरा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सुपरवाइजर रचना के द्वारा प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी गयी।

वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता मीनाक्षी पुंडीर के द्वारा राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर योजना की जानकारी दी गयी
कार्यक्रम में किशोरियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट, सूक्ष्म जलपान, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट, मास्क, कैप, किशोरी किट आदि वितरित की गई।
कार्यक्रम में क्षेत्र की आगनवाड़ी कार्यकर्ती नीलम व स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री रावत सम्मिलित रही।

बेहतर ओद्योगिक माहौल बनाने एवं इस संदर्भ में तेजी से कार्य करें : गणेश जोशी

प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी ग्रामोद्योग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री गणेश जोशी द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मा0 मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड में उद्योगों की स्थापना के संदर्भ में वर्तमान में विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो तथा उनकी प्रगति की जानकारी लेते हुए उत्तराखण्ड में उद्योगो को बढावा देने के मार्ग में आने वाली बाधाओं का समुचित निराकरण करते हुए बेहतर ओद्योगिक माहौल बनाने एवं इस संदर्भ में तेजी से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यो से सम्बन्धित पत्रावलियों के मुवमेन्ट को तेज करने तथा कम समय में बेहतर परिणाम हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियो से कहा कि उत्तराखण्ड में उद्योग मुख्यतयः मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल व देहरादून जनपदों में ही केन्द्रित है तथा पहाडों में स्थापित उद्योग न्यूनतम है। इसके लिए उन्होने ऐसे राज्यों जहाॅ पर अच्छा ओद्योगिक निवेश हुआ है उनका तुलनात्मक अध्ययन करते हुए निर्देश दिये कि इस तरह के प्रयास किये जाये ताकि न केवल राज्यों में बेहतर ओद्योगिक माहौल बने बल्कि उद्योग पहाडी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक स्थापित हो सके। जिससे पहाडों से हो रहे पलायन पर भी अंकुश लग सके।
उन्होने यस्वशी प्रधानमंत्री के लोकल फाॅर वोकल विजन को साकार करने के लिए पर्यटन बहुल्य क्षेत्रों में अधिकाधिक विक्रय केन्द्र स्थापित करने तथा प्रत्येक जनपद से कम से कम दो उत्पादों का चयन करते हुए उनकी बेहतर ब्रांडिग और मार्केटिंग करते हुए ब्रिक्री बढाने के निर्देश दिये। जिससे स्थानीय स्तर पर विशेष उत्पाद पर्यटको के सीधे पहुच में हो और स्थानीय उत्पादों का राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होने विभिन्न माध्यमो से लोगो तक विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
उन्होने सैनिको के सम्मान से जुडे सैन्यधाम के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्य प्रदेशों में बनाये गये वार मेमोरियल इत्यादि का अवलोकन करते हुए राज्य में सैनिकों एवं सैनिक परिवारों को समर्पित तथा युवा पीडी को उनसे प्रेरणा लेने के लिए ऐसा सैन्यधाम स्थापित करे जिसमें म्यूजियम से लेकर गैलेन्टियर्स अवार्ड बिजेताओं की फोटो इत्यादि सहित सैनिक पृष्ठ से सम्बन्धित सभी प्रकार की चीजे शामिल हो।
इस अवसर पर बैठक में सचिव उद्योग सचिन कुर्वे, आयुक्त उद्योग एस ए मुरूगेशन, अपर सचिव उमेश नारायण पण्डेय, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, सलाहकार उद्योग निदेशालय के सी त्रिपाठी, क्षेत्रीय महाप्रबन्धन सिडकुल सेलाकुई गिरधर रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बीस सूत्री कर्याक्रम एवं कार्यान्वयन का विस्तृत फे्रम तैयार

देहरादून । निदेशक बीस सूत्रीय कार्यक्रम सुशील कुमार ने अवगत कराया है कि बीस सूत्री कार्यक्रम-2006 के अन्तर्गत भारत सरकार से निर्धारित केन्द्रीय योजनाओं का अनुश्रवण राज्य, मण्डल, व जनपद स्तर पर लगातार किया जाता रहा है, जिसमें वर्तमान में 23 मदों की प्रत्येक माह योजनावार/जनपदवार रैकिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि सूत्रों की अवधारणा के अनुसार भारत सरकार/राज्य सरकार तथा सत्त विकास लक्ष्यों के योजनापरक संकेतकों को जोड़ते हुए बीस सूत्री कर्याक्रम एवं कार्यान्वयन का विस्तृत फे्रम तैयार किया गया है। इस फे्रम के संकेतकों पर विस्तृत चर्चा के सम्बन्ध में 24 मार्च 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से जे.एस.आर होटल, निकट विधानसभा देहरादून में एक दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्ब्त वर्तमान में बीस सूत्री कार्यक्रम में रैकिगं अन्तर्गत मदों पर मा उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता में अपरान्ह 04 बजे से बैठक आयोजित की गई उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से कार्यशाल एवं बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

स्थायी लोक अदालत देहरादून में 10 अप्रैल 2021 को
देहरादून । अध्यक्ष/ए0डी0जे0, एच.जे.एस स्थायी लोक अदालत राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत देहरादून में 10 अपै्रल 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक पक्षकार धन वसूली व अन्य जनउपयोगी से सम्बन्धित वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बिना न्यायालय शुल्क के दर्ज/निस्तारण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 8077362040 (रीडर), 9557096913 (आशुलिपिक) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *