नैनीताल- अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा का कल यानी 21 मार्च को काशीपुर में विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है कार्यक्रम की रूपरेखा उधमसिंह नगर के जिला अध्यक्ष उमेश जोशी द्वारा की जाएंगी इसके अलावा कार्यक्रम के तहत अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा कोतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू पाण्डे ने जानकारी देते हुवे कहा कि काशीपुर के शुगुन गार्डन में होने वाले ब्राह्मणों के इस विशाल परिचय सम्मेलन में राज्यसभा के करीब 500 ब्राह्मण शिरकत करेंगे और सामाजिक रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
राजू पाण्डे ने बताया कि परिचय सम्मेलन में आगामी 14 मई को मनाये जाने वाले परशुराम जयंती को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जाएगी और सरकार को एक प्रस्ताव भी बनाकर भेजा जाएगा जिसमें शामिलशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की जाएगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू पाण्डे ने कहा कि परिचय सम्मेलन में दर्जनों ब्राह्मणों को सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।