नैनीताल। लगातार बढ़ रही कुमाऊं विश्वविद्यालय की अनियमितताओ के खिलाफ अधिवक्ता और पूर्व छात्र ने विश्वविद्यालय के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पूर्व छात्रों व कार्य परिषद सदस्य कैलाश जोशी के नेतृत्व में विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान विवि के छात्रों ने कहा है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी हद तक आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
शनिवार को विश्वविद्यालय में इसी सदस्य कैलाश जोशी व तमाम छात्रों और अधिवक्ता विश्वविद्यालय पहुंचे उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान कैलाश जोशी का कहना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षण से लेकर एक आदमी की व्यवस्थाओं में अनियमितताएं बरती जा रही है। यह बात को पूर्व आयोजित कार्यपरिषद की बैठक में भी रखा गया था लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कहां कि उनकी मांगों में कार्यसमिति की बैठक के मिनट्स तथ्यों के विपरीत गलत तथ्य लिखें समाजशास्त्र अपराध शास्त्र गणित विभाग में चयनित पूर्वानुमान फैकेल्टी को नियुक्त देना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में भोजन व्यवस्था ठेकेदारी प्रथा बंद कराने की पेज विद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों पर स्थाई नियुक्ति दे शोधार्थियों के छात्रवृत्ति का लाभ देना विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में स्वास्थ्य सुविधाओं बच्चों के नियुक्ति करने वाले छात्र में एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के लिए पूर्वानुमान टीचर देना और आशाओं की जानकारी देना और वेबसाइट शामिल की गई है।