किशोरी से अभद्र बातें करने पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
नैनीताल। मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ युवक द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर युवक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली किशोरी बीते छह माह पूर्व अपने नैनिहाल गई हुई थी, जहां एक युवक से उसकी मित्रता हो गई, और दोनों आपस में बात करने लगे। कुछ समय दोस्ती बढ़ती बढ़ती गई जिसके पश्चात युवक ने किशोरी से अभद्र बातें करना शुरू कर दिया। जिस पर किशोरी ने युवक से बात करना छोड़ दिया। जिसके बाद युवक ने किशोरी के माता पिता व बड़ी बहन पर दबाव डालना शुरू कर दिया। लगातार फोन कर उनको परेशान किया जा रहा है। साथ ही किशोरी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो अपलोड की जा रही है। जिस बात को लेकर किशोरी का परिवार मानसिक परेशानी से गुजर रहा है।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पतछेड़ा गंगोलीहाट निवासी पुनित के खिलाफ धारा 504, 506 व 11/12 पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।