नैनीताल। मल्लीताल पंत पार्क पर वेंडिग जोन में लगे फड़ो का एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में पालिका टीम द्वारा किया गया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने सभी फड़ व्यवसायियों के लाइसेंस चेक किए और जिस फड़ व्यवसाई के पास लाइसेंस उपलब्ध नहीं थे उनकी फड़ हटाई गई।
गुरुवार को नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क पर एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम द्वारा वेंडिंग जोन पर लगे फड़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 121 फड़ व्यवसाई ही पंत पार्क पर फड़ लगाए इससे अधिक कोई व्यवसायी फड़ न लगाए। उन्होंने सभी व्यवसाइयों के लाइसेंस चेक किए जिन व्यवसाइयों के पास लाइसेंस उपलब्ध नहीं पाए गए उनकी दुकान हटाई गई।

वही कहा कि चार बाई चार फीट के क्षेत्र में ही दुकान लगाने व समय से पहले फड़ लगाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि खाद्य पदार्थ बेचने वालों को साफ सफाई रखने के लिए कहा। बताया कि पंत पार्क में नियमों को मध्य नजर रहते हुए ही फड़ लगाए जाएंगे। नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका कर्मियों द्वारा बिना लाइसेंस दुकान लगाने वाला फड़ लगाने वालों का भी सामान जप्त किया। वही कहा कि अगर वह दोबारा फड़ लगाने का दुस्साहस करेंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान नगरपालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा ,टीआई हिमांशु चंद्रा, शिवराज ने गी, मोहन चंदवार, कंचन जफर अली ,राज कुमार आदि मौजूद थे।