देहरादून (सुनील गुप्ता)। नये महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग ने आज सूचना भवन पहुँच कर कार्मभार ग्रहण किया जहाँ उनका स्वागत निदेशालय के धिकारियों व स्टाफ ने किया।

ज्ञात हो कि पीसीएस मानवेन्द्र सिंह विष्ट को तीरथ सिंह रावत सरकार ने आते ही कल डीजी सूचना के पद से हटाकर ईमानदार छवि वाले कड़क आईएएस रणवीर सिंह चौहान को डीजी के महत्वपूर्ण पद की भी जिम्मेदारी सौंपें जाने के आदेश जारी किये थे।
महानिदेशक सूचना ने पत्रकारों व मीडिया से मुखातिव होते हुये कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहूँचाना उनकी प्ऱथम प्राथमिकता होगी तथा सभी से संवाद बनाये रखने में विश्वाश रखते हैं तथा इसके लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे।