टीएसआर-2 के मंत्रियों को हुआ विभागों का बँटवारा – टीएसआर-1 की तर्ज पर ही रहे विभाग, मामूली बदलाव

…किन्तु देखने को मिलेगी कार्यशैली की बदली चाल और मानने होंगे अब विभागीय सचिवों को मंत्रियों के आदेश

देहरादून- उत्तराखंड से आज की कई दिनों से प्रतीक्षारत मंत्रियों को विभागों के बँटवारे की आखिर सामने आ गयी है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है 8 कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं।

हाँलाकि अनुमान यह लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री अपने पास विभागों की लम्बी फेहरिस्त को छोटा करके रखेंगे और एक सही व कुशल ड्राईवर की भाँति अपने सिपहसालार मंत्रियों या यूँ कहें कि नवरत्नों से सुशासन चलवायेंगे परन्तु मुख्यमंत्री के विभागों की लिस्ट बजाये छोटी होने के और लम्बी हो गयी। इसी प्रकार मदन कौशिक का शहरी विकास विभाग और धनसिंह के  सहकारिता विभाग पर कुछ भिन्न ही अनुमान लगाया जा रहा था किन्तु ऐसा कुछ नजर न आने से ये तो साफ हो गया है कि बोतल वही, जाम वही बस बदला है तो क्या सिर्फ लेविल…!

 

ज्ञात हो कि विभागों के बँटवारे में कोई खास फर्क नहीं देखने को मिला किन्तु असल फर्क तो बदली हुई कार्यप्रणाली अवश्य नजर आयेगी जो नेतृत्व के बदले होने की याद दिलायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *