हिमाचल : बबली की अगुवाई में मोर्चा के पदाधिकारी मिले मुख्यमंत्री जयराम से

शिमला, (वीना पाठक)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राकेश शर्मा (बबली) की अगुवाई में भाजपा किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि विशेषज्ञ ग्रुप के गठन में किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए जिससे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए व्यवहारिक सुझाव प्राप्त हो सके।
डाॅ0 राकेश शर्मा ने कहा कि मांग पत्र में एफपीओ के गठन व प्रोत्साहन हेतु किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों की सहभागिता को प्राथमिकता देने की बात कही गई। साथ ही बेहसहारा पशुओं के लिए गौ सदन एवं गौ अभ्यारण्य को प्रत्येक जिला में शीघ्र आरंभ करना, सोलन व कुल्लू में सी0ए0 स्टोर स्थापित करना, प्रत्येक जिले में फूड एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग यूनिट लगाना विशेषतौर पर फल एवं सब्जी उत्पादक क्षेत्र में कोल्ड स्टोर व प्रोसेसिंगे यूनिट का एकीकृत विकल्प बनाना, धान व मक्की की फसलों को एमएसपी के अधीन लाकर प्रदेश में उचित मूल्य पर सरकारी विभाग द्वारा खरीद सुनिश्चित करना, देसी गाय के लिए देसी किस्म का टीका उपलब्ध करवाना तथा प्रदेश में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिंचाई योजनाओं के कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा करना जैसी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान मोर्चा की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होनें कहा कि मांग पत्र के साथ ही किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री को वित्तीय बजट 2021-22 में किसानों के उन्नति एवं खुशहाली के लिए किए गए विशेष प्रावधानों के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होनें कहा कि पहली बार किसानो बागवानों के लिए व्यवहारिक बजट प्रस्तुत किया गया है जिसके लिए भाजपा किसान मोर्चा समस्त किसान-बागवान भाईयों की तरफ से मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *