नैनीताल। नगर के मल्लीताल मस्जिद के समीप एक अधेड़ शराब के नशे धुत होकर सड़क किनारे बनी रेलिंग पर बैठा हुआ था तभी वह अचानक डीएसए मैदान के किनारे नाले पर जा गिरा। अधेड़ को गिरता देख मौके पर मौजूद लोग उसकी सहायता के लिए पहुचे तभी मोके पर पहुँची पुलिस द्वारा अधेड़ को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम एक अधेड़ शराब के नशे में धुत होकर मस्जिद के समीप सड़क किनारे बनी रैकिंग पर बैठा हुआ था। तभी वह अचानक रेलिंग से करीब 25 फिट नीचे डीएसए मैदान के किनारे बने नारे में जा गिरा। अधेड़ को गिरता देख वहां मौजूद लोगों व डीएसए मैदान में क्रिकेट खेल रहें लोग अधेड़ की सहायत के लिए पहुच गए और तभी मोके पर पुलिस भी आ पहुची। जिसके बाद एसआई सोनू बाफिला व कॉन्स्टेबल शाहिद अली द्वारा अधेड़ को तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय लाया गया।
इमरजेंसी पर तैनात डॉ हाशिम ने बताया कि त्रिलोक सिह रावत जोकि बिन्दुखत्ता निवासी है और रिक्शा चालक है। उनके हाथ के पंजे की हड्डियां फ्रेक्चर आया है। जिनका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया है