निगमों में आम आदमी पार्टी चुनाव लडेगी
प्रदेश के तमाम नगर निगमों में आम आदमी पार्टी चुनाव लडेगी जरूर, जिस कारण अन्य दल हुए सोचने पर मजबुर : जोगटऻ
हिमाचल प्रदेश में आगामी महीनों में प्रदेश में जितने भी नगर निगम है।जैसे कि सोलन,मंडी,पालमपुर और धर्मशाला। इन नगर निगमों में हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी चुनाव लडेगी और उक्त चुनावों हेतु अपने उमीदवार उतारेगी।उक्त चानवों की पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा आम आदमी पार्टी आला कमान की तरफ से पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने आज मंडी जिला के सुंदर नगर में की।उक्त चुनावों की घोषणा से पार्टी कार्य करता एवं जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है।क्योंकि वो आजतक सरकार की तरफ से हर तरह की तंगी को झेलते हुए देखे गए। पाषर्दों के चयन के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा और जिताऊ उम्मीदवारों जिसे संबंधित क्षेत्र की स्थानीय जनता का भी चहता चेहरा माना जाता होगा उसी को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।
उक्त चुनाव में स्थानीय जनता के मुद्दो के इलावा दिल्ली मॉडल जहां जहां फिट होता हो को मध्य नजर रखते हुए तथा संबंधित नगर निगम की परिस्थितियों का आंकलन करते हुए चुनाव घोषणा पत्र त्यार किया जाएगा।।
उक्त चुनावों के प्रचार के दौरान पार्टी की और से भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,मेहंगाई,मंहगी बिजली, मंहगा पानी, मंहगी स्वास्थ्य सुविधा,शिक्षा,शहरो में पुराने मकानों की मुरम्मत का मुद्दा,गार्बेज बिल,प्रॉपर्टी टैक्स,रिटेंशन पॉलिसी, समय से लोगों के मकानों के नक्शे पास न होना।इतना ही नहीं वर्तमान सरकार द्वारा चुनावी वादा खिलाफी करने इत्यादि मुख्य मुद्दों को विशेष रूप से भुनाए जाएंगे।इसी कड़ी में पार्टी द्वारा जनता को भी सचेत किया जाएगा।क्योंकि वर्तमान और पूर्व पार्टियों की सरकारों में उन्होंने जनता के लिए उक्त मुख्य मुद्दों को कितनी हद तक इस पर काम किया होगा।जनता सभ जानती है। दोनों पार्टियों के अंदर कहीं न कहीं एक सिके के दो पहलू वाली संस्कृति ही पनपती दिखाई देती रही ।अर्थात जनता को हर प्रकार की असुविधा का सामना करने पर सरकार द्वारा मजबुर किया गया। इन दोनों पार्टियों ने जनता के साथ चुनावों के दौरान आज तक सिर्फ वादे ही किए। वाकी प्रदेश की हालत हम सभी के सामने है।इसका मुख्य कारण ये भी रहा की जनता के पास इन दोनों पार्टियों के इलवा और कोही विकल्प नहीं था।सौभाग्य से आम आदमी पार्टी के रूप में वो विकल्प भी आज जनता के सामने है।क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अपने आप को दिल्ली सरकार के जरिए साबित भी कर के दिखा दिया है और देश के सामने दिल्ली मॉडल जिसकी प्रशंसा विश्व के दूसरे देशों तक कर रहे है। वास्तव में ये एक गर्व का भी विषय है।कोई छोटी बात नहीं है।
उक्त बयान शिमला से प्रैस को जारी एक बयान में पार्टी प्रवक्ता एसएस जोगटऻ द्वारा दी गई।
आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल
शिमला। आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगी। इस दिन हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी शिमला में विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के संदर्भ में यूनियन ने निदेशक महिला एवम बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला को हड़ताल नोटिस भेज दिया है।
यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीना देवी,सुमित्रा देवी,लज़्या देवी,हरदेई,मीनाक्षी,राजकुमारी,बिम्बो देवी,हिमिन्द्री,मीना देवी,चंपा देवी,बिमला देवी,नीलम,किरण,शशि,स्वर्चा,अनुराधा व पम्मी कुमारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्करज़ को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी न किये तो आंगनबाड़ी कर्मी नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बन्द कर देंगे व इस दिन प्रदेशभर के हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने केवल आंगनबाड़ी कर्मियों को ही प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने की मांग की है क्योंकि छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का कार्य पिछले पैंतालीस वर्षों से आंगनबाड़ी कर्मी ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने की जिम्मेवारी आंगनबाड़ी कर्मियों को देने की घोषणा प्रदेश सरकार बजट सत्र में ही करे अन्यथा हज़ारों कर्मियों द्वारा बजट सत्र में ही सरकार की घेराबंदी की जाएगी। उन्होंने नई शिक्षा नीति को वापिस लेने की मांग की है क्योंकि यह न केवल छात्र विरोधी है अपितु आइसीडीएस विरोधी भी है। नई शिक्षा नीति में वास्तव में आइसीडीएस के निजीकरण का छिपा हुआ एजेंडा है। इस से भविष्य में आंगनबाड़ी कर्मियों को रोज़गार से हाथ धोना पड़ेगा।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 के आइसीडीएस बजट में की गई 30 प्रतिशत की कटौती को आंगनबाड़ी कर्मियों के रोज़गार पर बड़ा हमला करार दिया है। उन्होंने वर्ष 2013 में हुए पेंतालिसवें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए तीन हज़ार रुपये पेंशन,दो लाख रुपये ग्रेच्युटी,मेडिकल व छुट्टियों की सुविधा लागू करने की मांग की है। उन्होंने कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करने,नई शिक्षा नीति 2020 को खत्म करने,मिनी आंगनबाड़ी कर्मियों को बराबर वेतन देने की मांग की है।

उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया है कि वह आइसीडीएस के निजीकरण का ख्याली पुलाव बनाना बन्द करे। देश के अंदर चलने वाली सभी योजनाओं से देश की लगभग एक करोड़ महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने हैरानी जताई है कि रोज़गार में लगी महिलाओं की सबसे ज़्यादा संख्या योजनाकर्मियों के रूप में है व यह सरकार उनका सबसे ज़्यादा आर्थिक शोषण कर रही है। केंद्र सरकार लगातार इन योजनाओं को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है। इस से केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण व नारी उत्थान के नारों की पोल खुल रही है। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को वर्ष 2013 का नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत किये गए कार्य की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं व नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा केवल आंगनबाड़ी वर्करज़ को दिया जाए क्योंकि वे काफी प्रशिक्षित कर्मी हैं। इस संदर्भ में उनकी नियमित नियुक्ति की जाए तथा इसकी एवज़ में उनका वेतन बढाया जाए।
हिमाचल के विभिन्न भागों में 23 से 25 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी
- हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में 23 से 25 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार इस दौरान तूफान चलने के साथ और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शिमला में रविवार को मौसम साफ रहा और बाजारों में रौनक रही।*
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के लिए 23 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 फरवरी को सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के लिए येलो अलर्ट है। 25 फरवरी को नौ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर के विभिन्न भागों में तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को केलांग का न्यूनतम तापमान -1.2, कल्पा 1.6, शिमला 8.5, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 6.9, धर्मशाला 9.2, ऊना 8.7, नाहन 11.4, पालमपुर 8.5, सोलन 6.4, मनाली 2.1, कांगड़ा 10.0, मंडी 7.0, बिलासपुर 10.0, हमीरपुर 9.8, चंबा 8.5, डलहौजी 7.6 और कुफरी में 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शिमला का अधिकतम तापमान 18.6, सुंदरनगर 26.4, भुंतर 26.7, धर्मशाला 18.6, ऊना 27.5, नाहन 23.3, सोलन 26.0, कांगड़ा 25.0, बिलासपुर 26.0, हमीरपुर 25.8, चंबा 24.7, डलहौजी 14.9 और केलांग 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
5बॉलीवुड संगीतकार एवं गायक सलीम मर्चेंट एलबम की शूटिंग के सिलसिले में अटल टनल रोहतांग से होकर लाहौल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिस्सू पहुंचे हैं। उनके साथ शिव कैलाश के वासी भोले बाबा के भजन गाने पर मशहूर हुए हिमाचली गायक बाबा हंसराज रघुवंशी भी लाहौल आए हैं। यहां एलबम के गाने की शूटिंग चल रही है। इसमें मुख्य भूमिका हिमाचली गायक एवं कलाकार हंसराज रघुवंशी निभा रहे हैं।*
महाशिवरात्रि पर आधारित एक गाने को सिस्सू में शूट किया जा रहा है। इसके बाद सलीम होली पर भी एलबम बनाने वाले हैं। स्थानीय संयोजक राहुल बौद्ध ने बताया कि लाहौल में मार्च के दूसरे हफ्ते में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होगी। निर्देशक अनिल वाजमी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी लाहौल में बर्फ के बीच शूटिंग करेंगे।
शिमला। मज्याठ वार्ड की मासिक बैठक रविवार को वार्ड पाषर्द दिवाकर देव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मासिक बैठक में एक बार फिर स्थानीय लोगों ने वार्ड में एक बार फिर से पार्किंग, रोगी वाहन मार्ग और वार्ड में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाए जाने मांग को प्रमुखता से उठाया। बैठक के दौरान पाषर्द ने लोगों का आश्वास्त किया कि यह मांगे पहले ही निगम के समक्ष रखी गई है । निगम जल्द ही इन मांगों को पूरा करेगा और लोगों को सुविधा दी जाएगी। वहीं बैठक में महिलाओं ने आई.पी.एच कनेक्शन में पानी आने की समस्या को भी पार्षद के समक्ष रखा और बताया कि आई.पी.एच पानी कनेक्शन में माह में 6 से 7 बार ही पानी आता है जिस कारण पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। निगम प्रबंधन वार्ड में पेयजल संकट को लेकर उचित समधान करे। इसके अतिरिक्त लोगों सर्दियों में बिजली कट रहने पर भी भारी रोष प्रकट किया कि इस साल टुटू की बिजली लाईनों को अंडरग्राउंड किया जाए ताकि बर्फबारी बरसात में बिजली लाईन न टुटू और बिजली आपूर्ति बाधित न हो। बैठक के दौरान पाषर्द दिवाकर देव शर्मा ने लोगों को पेंशन योजनाओं पर भी जागरूक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजनाओं पर जागरूकता को लेकर वार्ड में 1 मार्च को शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोंगो को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में चेतना निवास से लेकर रेलवे लाइन तक नाले का निमार्ण, तवी मोड से न्यू टुटू एंबूलेस मार्ग और वार्र्ड में किचन वेस्ट की निकासी को लेकर उचित निष्पादन करने की मांग उठाई गई। इसक अतिरिक्त बैठक में स्वच्छा सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की गई और लोगों को जागरूक किया गया और निगम द्वार जारी गाईडलाइन को फोलों करने की मांग। कांच व प्लास्टिक के निष्पादन को लेकर भी लोगों ने मांग उठाई।