बढ़ती महंगाई को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

नैनीताल। देश में तेजी के साथ बढ़ रही महंगाई के विरोध में शविवार को नैनीताल में आम आदमी पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है जिस वजह से जनता परेशान है। महंगाई का आलम यह है कि देश में डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के आसपास पहुंच गए हैं।वहीं घरेलू गैस के दामो में भी इजाफा हुआ है। जिस वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुमका ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार भी महंगाई बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और राज्य सरकार के द्वारा बिजली और पानी के दाम बढ़ा दिए हैं जिस के चलते आम जनता का बजट चरमरा गया है। जनता इस से काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को मिलकर महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। अगर सरकार के द्वारा महंगाई पर लगाम नहीं लगाएगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को इसका करारा जवाब देगी।नैनीताल विधानसभा सह -प्रभारी विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नगर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, नगर महासचिव महेश आर्या,मो. बुरहान उर्फ शान अख्तर, सुखविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *