नैनीताल। नैनीताल शहर में चोरी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है। चोरों ने शनिवार की रात में मेविल कम्पाउंड पर पार्क की गई एसआई की बाइक समेत तीन बाइकों की बैटरी चोरी कर ली। यहां तक कि चोरों ने रोड साइड पार्क की कार के शीशों को तोड़ अंदर रखे समान पर भी हाथ साफ कर लिया। जिस पर पीड़ितों ने परेशान होकर तल्लीताल थाने में शिकायत कर चोरों पर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार मेविला कंपाउंड राकेश कुमार रविवार सुबह कुछ सामान लेने लिए बाजार निकले। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा और बाइक में चैकिंग की तो उनकी बैटरी बाइक से गायब मिली जिस पर वह दंग रह गए। इसकी जानकारी उन्होंने जब अन्य लोगों को दी तो मौके पर अन्य लोग भी पहुंचे। जब लोगो ने अपनी सड़को पर खड़ी बाइक को चैक किया तो उनकी बाइक से भी बैटरी गयाब मिली। इतना ही नही सड़क किनारे पार्क एक कार के शीशे भी टूटे हुए मिले।
जिसकी सूचना लोगों ने तल्लीताल एसओ को दी सूचना पर एसओ विजय मेहता ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के बाद मामले कि जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश की जा रही है।