गुंजन मेहरा
नैनीताल। नैनीताल क्षेत्र में बीते दिन एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनो को सौंप दिया। महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि मंगलवार को नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में उसके पति व अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए उनकी बेटी पर अत्याचार व हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद मृतका के भाई ने मल्लीताल कोतवाली में बहन के ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी और कार्रवाही की मांग की गई।
जिसके बाद तहरीर आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वही देर शाम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने मृतका का पंचनामा भर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया । जिसके बाद शव को मायके पक्ष को सौंप दिया। मृतका के मायके पक्ष के परिजनों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जिस पर सीओ विजय थापा ने बताया कि मामले की जांच शुरू मर दी है। तथ्यों के आधार पर आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी व अन्य कार्रवाही की जाएगी।