नैनीताल। राजकीय जिला अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ न होने से आंखों के मरीजो को आखों के इलाज के लिए शहर से दूर जाना पड़ता था जिस के चलते मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बीते माह नेत्र विशेषज्ञ की तैनाती के बाद अब तक डॉ. विजय जोशी द्वारा 20 लोगो के नेत्रों के सफल ऑपरेशन हो चुके है।

डॉ. विजय जोशी ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल में हररोज 30-40 मरीज आखों की समस्या लेकर पहुचते है। मोतियाबिंद, आँख की गांठ व आंख में झिल्ली के दूरबीन द्वारा अब तक उनके द्वारा 20 से अधिक मरीजो के सफल ऑपरेशन किये जा चुके है। उन्होंने बताया सोमवार व मंगलवार को आँख के ऑपरेशन किये जा रहे है अन्य दिन केवल आखों का चैकअप किया जा रहा है।
वही अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि जो भी आंखों के मरीज है उनका अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है।