भीमताल के रोहित को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
हरमन माइनर स्कूल के छात्र रोहित रावत को युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उन्हें चेक देकर सम्मानित किया।

इस उपलब्धि पर हरमन माइनर स्कूल में खुशी का माहौल है। एसओएस संस्था की बाल विकास एवं शिक्षा निदेशिका देबोरति बोस व प्रधानाचार्य केडी सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उधर, नगर के बुद्घिजीवी वर्ग के लोगों ने भी रोहित को बधाई दी है।