कोरोना उत्तराखंड : आज 402 नए मरीजो में देहरादून में 107
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 402 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 59508 पर पहुंच गया है तथा अभी तक 53200 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में वर्तमान कोरोना मरीजों के 4897 केस एक्टिव हैं। अभी तक 968 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक परदेेश में 861814 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
14994 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी शेष है जबकि आज 11297 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है व टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 11641 सैम्पल।
आज के जिलेवार आँकड़े……
देहरादून आज फिर सर्वाधिक 107, पौड़ी – 48, नैनीताल – 46, रुद्रप्रयाग – 37, हरिद्वार – 32, चमोली – 28, यूएसनगर – 27, टिहरी – 19, अल्मोड़ा – 15, उत्तराकाशी – 14, बागेश्वर – 11, पिथौरागढ़ – 09, चंपावत में 09 मरीज पाये गए हैं।