कुमाऊं कमिश्नर से मिले खैरना की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पैदल पहुंचे ग्रामीण
(गुँजन मेहरा)
नैनीताल। खैरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर बीते 28 दिनों से धरने व आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण शुक्रवार को खैरना से पैदल चल कुमाऊं कमिश्नरी नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपर आयुक्त संजय कुमार खेतवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर तुरंत कार्यवाही की जाए।तथा अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए,और अस्पताल प्रभारी को तुरंत कार्यभार से हटाया जाए। अन्यथा वे लोग आगे धरना व आमरण अनशन जारी रखेंगे।और इन सब की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, केएल आर्य,शिबराज सिंह,वीरेंद्र सिंह,फिरोज अहमद,पूरन लाल साह, मोहनलाल,प्रेम नारायण,मनीष साह, कमला कुंजवाल,मनीषा त्रिपाठी, हेम लता,निर्मला,किशन लाल,सविता आदि मौजूद रहे।