उत्तराखंड कोरोना : 264 नये मरीज, कुल आँकडा़ 13225 पर
आज कोरोना कहर : 118 अकेले देहरादून में मिले तथा प्रदेश में 178 मौतें अब तक
देहरादून । प्रदेश में आज भी नहीं रुकी कोरोना का कहर, आज कुल 264 लोगों में हुई कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं इनमें सबसे अधिक देहरादून में 118 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार 49, नैनीताल 60, पौड़ी 13, चमोली 19, रुद्रप्रयाग एक, पिथौरागढ़ 0, टिहरी 3, उधमसिंहनगर 7, उत्तरकाशी एक व चंपावत मैं 3 पाजिटिव पाये गये हैं।
आज शाम तक प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई 13225 वहीं राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 9132 तथा 178 संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।