उत्तराखंड : पुलिस विभाग में तबादले, तीन आईपीएस इधर से उधर, इंजार अभी भी बाकी
देहरादून। आज प्रदेश के गृह विभाग में उत्तराखंड पुलिस के तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। माना जा रहा था कि यह तबादले की लिस्ट लम्बी होगी, किन्तु आंशिक तबादलों से ऊहापोह जारी है।

इन तबादलों के क्रम में बरिंदर जीत सिंह को एसएसपी ऊधमसिंह नगर से हटा कर कमांडेंट आईआरबी बेलपडा़व भेज दिया गया है उनके स्थान पर पौड़ी के एसएसपी रहे दिलीप कुँवर को उधमसिंह नगर को भेजा गया है।
आईआरबी की कमांडेंट रही वरिष्ठ आईपीएस पी. रेणुका देवी अब एसएसपी पौड़ी का दायित्व संभालेंगी।