कोरोना उत्तराखंड : 37 नये मामले, आज 3 की मृत्यु से अब तक 19, आँकडा़ 1692 पर
देहरादून। प्रदेश में आज 2:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ।

आज के नये 37 मामले कोरोना पाजीटिव के पाये गये। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1692 हो गई है। जबकि अब तक 895 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि अभी तक 19 लोगो की मौत हो चुकी है। अभी तक मिले मरीजों में चमोली 03, देहरादून 15, हरिद्वार 06, टिहरी 01, ऊधमसिंह नगर 05 और रुद्रप्रयाग में 07 मरीज और पाये गये हैं।जबकि आज 03 लोगो की मौत हुई है जिनसे राज्य में अब तक कुल 19 मौतें हो चुकी हैं