निरंजनपुर मंडी अब 14 जून तक, तथा 16 मोहिनी रोड प्रतिबंन्धित क्षेत्र : डीएम

देहरादून। आज जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने निरंजनपुर सब्जी मंडी को स्वासथ विभाग की सलाह पर अब 14 जून तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ज्ञात हो कि 4जून को 11 जून तक के लिए बंद किये जाने के आदेश किए गये थे, जिन्हें कोरोनासंक्रमण के चलते अब बढा़ दिया गया है।
इसके अतिरिक्त आज 16 मोहिनी रोड, डालनवाला को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया गया है।