उत्तराखंड पुलिस के 22 निरीक्षकों के प्रमोशन और तैनाती, 3 उपाधीक्षकों के भी हुए तबादले
देहरादून। आज उत्तराखंड शासन के गृह विभाग द्वारा जारीशासनादेश में 22 पुलिस स्थायी निरीक्षकों के उपाधीक्षक कनिष्ठ पल प्रमोशन कर दिये गये।

प्रमोशन के पश्चात इन सभी की तोनाती के भी आदेश पीएचक्यू द्वारा जारी कर दिए गये साथ ही 3 उपाधीक्षकों के स्थानांतरण भी किये गये हे।