कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड : 6 नये मामले आये सामने, संख्या हुई 88
देहरादून। प्रवासियों के आने से उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज के 6 मामले सामने से यह संख्या बढ़कर 88 हो गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग की और से जारी हेल्थ बूलेटिन 2 बजे के अनुसार 4 मामले देहरादून जनपद और 2 मामले उधमसिंह नगर जनपद में सामने आये हैं।

अब तक 51 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना के 36 एक्टिव केस हैं।
दून में अबतक 44 हो चुकी है ये संख्या। आज जो चार मामले दून में मिले हैं उनमें से एक मसूरी का और मामला फिर आया है।