अब अगर होम क्वारंटीन वालों ने किया उल्लंघन, तो होगी कडी़ कार्यवाही : डीएम
सूचना वेखौफ होकर दे
आने वाले प्रवासी होम क्वारंटीन होंगे
देहरादून। जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाहर से आने वालों को अब इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेन्टर में नहीं बल्कि कडा़ई के आदेशों के साथ होम क्वारंटीन में ही रखा जायेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी़ कार्यवाही की जायेगी।

ज्ञात हो कि डीएम श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील भी की है कि हम सबको अपने अपने आपको बचाते हुये यह भी ध्यान रखना है कि उनके आस पडो़स में होमक्वारंटीन किये गये लोग कोई लापरवाही या नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहें है। यदि वे ऐसा कर रहे हैं तो इसकी सूचना आज जारी नम्बरों पर दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा, उजागर नहीं किया जायेगा। इसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है।