आशा कार्यकर्ती साफिया नूर व गीता खन्ना बनी आज की कोरोना वारियर्स
द
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर- में पहली कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) समर्पण सोसायटी, फाॅर हेल्थ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट देहरादून डाॅ0 गीता खन्ना, एम.डी पेडियट्रीक्स, लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को राशन, खाद्य सामग्री, सेनेट्री नेपकिन, सेनिटाइजर, मास्क आदि सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग कर रहे हैं।

दूसरी कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) श्रीमती साफिया नूर,
आशा कार्यकर्ती, आजादनगर कालोनी देहरादून लाॅक डाउन अवधि में आजाद नगर कालोनी (कन्टेंमेंट जोन) में सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं।